इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ
आज अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन, महोदय के आमंत्रण पर संगठन के प्रतिनिधि मण्डल केंद्रीय अध्यक्ष ई जी वी पटेल के नेतृत्व में ऊर्जा प्रबंधन से मिला और प्रस्तावित निजीकरण के मुद्दे पर चर्चा की। ई0जी0 वी0 पटेल ने बताया कि ऊर्जा प्रबंधन को स्पष्ट किया गया कि संगठन निजीकरण के किसी भी स्वरूप का पक्षधर नहीं है।
हम ऊर्जा क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रबंधन के हर प्रयास में पूरी क्षमता के साथ कार्य करने के लिए कटिबद्ध हैं और हमें अपने आप को प्रमाणित करने का अवसर दिया जाए। संगठन के केंद्रीय महासचिव ई जय प्रकाश ने बताया कि सरकार और ऊर्जा प्रबंधन के मागदर्शन में कॉरपोरेशन की स्थिति में अच्छा सुधार हुआ है। निजीकरण के बजाय कार्य में आ रही दिक्कतों को दूर किए जाने की आवश्यकता है। उपभोक्ता सेवा में इसी व्यवस्था में रहकर छोटे छोटे प्रयासों से बड़ा परिवर्तन किया जा सकता है ।
वार्ता में प्रबंधन द्वारा प्रस्तुत आंकड़े को संगठन से साझा किए जाने का अनुरोध किया गया, जिससे संगठन अपना पक्ष समग्रता से रख सके। वार्ता में प्रबंधन की ओर से डॉ. अशीष गोयल सीएमडी यूपीपीसीएल महोदय, निदेशक कार्मिक, UPPCL निदेशक वितरण, UPPCL मुख्य अभियंतागण तथा संगठन की ओर से ई जी वी पटेल केंद्रीय अध्यक्ष, ई जय प्रकाश केंद्रीय महासचिव, ई कैलाश सिंह यादव केंद्रीय प्रचार सचिव, ई दीपक शर्मा केंद्रीय वित्त सचिव, ई संदीप, रत्नदीप आदि उपस्थित रहे।