इस समय एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के अयोध्या से आ रही है। अयोध्या के जिला जज के न्यायालय में कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पत्र मिला है। पत्र को रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पत्र में पूराकलंदर के दौलतपुर निवासी एक व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग किया गया है।
पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की। जिसमें वह निर्दोष पाया गया है। चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस जांच कर रही है।