देशभर के ज्यादातर राज्यों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धूप के चलते ठंड का असर लगभग समाप्त हो गया है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आईएमडी (इंडियन मीटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट) ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और अन्य राज्यों में शीतलहर के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, दिल्ली में आज मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जिससे राजधानी में ठंड का असर थोड़ा कम होगा।
राजस्थान में शीतलहर और ठंड का दौर जारी
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का असर जारी है। जयपुर और कोटा संभाग के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे में शीतलहर दर्ज की गई। राज्य में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है। खासकर, पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में शीतलहर का असर अधिक देखा जा रहा है।
हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है। इन राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में परिवर्तन हो सकता है, और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। किसानों को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है, ताकि वे अपनी फसलों की रक्षा के लिए तैयार रहें।
कश्मीर और हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश की संभावना
जम्मू और कश्मीर के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में 10 और 11 फरवरी के बाद 15-16 फरवरी को कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। लेह क्षेत्र में भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है, जहां दिन और रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है। ऐसे में वहां के लोग और पर्यटक ठंड से बचाव के लिए तैयार हैं।
उत्तर-पूर्वी भारत में भारी बारिश का अनुमान
उत्तर-पूर्वी भारत के राज्यों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों के भीतर गरज-तड़प के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इन इलाकों में मौसम की यह स्थिति खासकर पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों के लिए जोखिमपूर्ण हो सकती है, इसलिए अलर्ट जारी किया गया है।