इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ
डिजिटल तकनीकी का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा त्वरित टीकाकरण कौशल संवर्धन( Rapid Immunisation Skill Enhancement या RISE) एप स्वास्थ्यकर्ताओं जैसे- स्टाफ नर्स, एएनएम, हेल्थ विजिटर के लिए तैयार किया गया है | इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चिनहट सभागार में बुधवार को जनपद स्तरीय प्रशिक्षणों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सहयोगी संस्था जॉन स्नो इंडिया (जेएसआई) लिमिटेड के सहयोग से आयोजित हुआ |
मुख्या चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य नियमित टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कौशल और कार्यप्रणाली में सुधार करना है | यह एक एप है जिसमें टीकाकरण कार्यक्रम, सत्र प्रबन्धन, टीके को लेकर सुरक्षा, कोल्ड चेन प्रबन्धन के सिद्धांत, टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव, टीकाकरण से इनकार करने वाले लोगों को राजी करके लिए संचार आदि विषय बिंदु हैं | प्रशिक्षक एवं जिला स्वास्थ्य शिक्षा तथा सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि यह एप क्षमता निर्माण में इस तरह से प्रभावी है कि नियमित टीकाकरण को लेकर समय-समय पर दिशा-निर्देश बदलते रहते हैं जैसे कि नए टीके, खुराक, नयी तकनीकों को शामिल करना |
टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द इन बदलावों से अवगत कराना जरूरी होता है जिससे कि टीकाकरण समय और कुशलता से सुनिश्चित हो सके | वर्तमान पारम्परिक प्रशिक्षण प्रणाली से इन सूचनाओं को स्वास्थ्यकर्मियों तक पहुँचने में समय लगता है जबकि RISE एप के माध्यम से सूचनायें तेजी से प्रसारित होती हैं | पूरा प्रशिक्षण पांच मॉड्यूल में संकलित है । यहाँ से प्रशिक्षण लेने के बाद ये प्रशिक्षक टीकाकरणकर्ताओं को हर 15 दिन के अंतराल पर पांचों मॉड्यूल की ट्रेनिंग देंगे । प्रशिक्षण का पूर्व एवं पश्चात असेसमेंट किया जायेगा । असेसमेंट के बाद जो प्रशिक्षणार्थी 85 से 100 फीसद तक अंक प्राप्त करेंगे उन्हें गोल्ड प्रमाणपत्र तथा जो 70 से 85 फीसद तक अंक हासिल करेंगे उन्हें रजत प्रमाणपत्र दिया जाएगा ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित हुआ | पहले चरण में मंगलवार को सीएचसी चिनहट, माल, काकोरी, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, बक्शी का तालाब, इटौंजा, नगराम और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनीनगर के स्वास्थ्य अधिकारीयों को प्रशिक्षण दिया गया जबकि बुधवार को आयोजित प्रशिक्षण में शहरी सीएचसी अलीगंज, ऐशबाग, एन.के.रोड, इंदिरा नगर, रेडक्रॉस, सिल्वर जुबली, राजाजीपुरम, भाउराव देवरस महानगर, , सेवा सदन, तथा पीएचसी लालबाग़, राजेंद्र नगर, छितवापुर तथा सआदतगंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया | प्रशिक्षण के पहले चरण में 47 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया | दो दिनों के प्रशिक्षण में कुल 93 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया |
इस मौके पर प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य के नोडल डॉ. एम.एस.सिद्दीकी, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. के.डी.मिश्रा, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के सह नोडल डॉ. संदीप सिंह, सीएचसी अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, नियमित टीकाकरण से विजय बाजपेयी, बीपीएम, बीसीपीएम, आईओ, एआरओ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़, यूएनडीपी और जेएसआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे |