केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मोदी सरकार की समावेशी विकास नीतियों से भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह समझ नहीं आ रहा है कि कैसे मोदी सरकार की नीतियों ने भारतीय नागरिकों की जिंदगी को बेहतर बनाया है। जिसमें दस करोड़ से अधिक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, बारह करोड़ नल जल कनेक्शन, ग्यारह करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण और 51 करोड़ से अधिक देशवासियों को गरीबी से बाहर निकालना शामिल है।
कांग्रेस पर बोला हमला
हरदीप सिंह पुरी ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठे, फर्जी और नकली आकंड़ों का प्रयोग कर रही है। पुरी ने इसे शूट एंड स्कूट की नीति करार दिया।
हरदीप पुरी ने कहा कि हमारी सरकार ने डीजल और पेट्रोल की कीमतें नहीं बढ़ने दीं। जबकि, कांग्रेस के वक्त में देश को 1.41 लाख करोड़ रुपए के तेल बांड की वजह से 3.2 लाख करोड़ रुपए चुकाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा था निशाना
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि झूठ, धोखा, नकलीपन, लूट और प्रचार उनकी सरकार के लिए अच्छे शब्द हैं। खड़गे ने जीएसटी, महंगाई, नोटबंदी और 2 करोड़ रोजगार को लेकर प्रश्न पूछे थे।
हरदीप पुरी ने क्या कहा?
हरदीप पुरी ने कहा कि काग्रेस को विदेश की तरफ देखना बंद कर देना चाहिए। साथ ही, राजनीति से प्रेरित आंकड़ों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। हरदीप पुरी ने कहा कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स गलत आंकड़े पेश करता है, क्योंकि यह भारत को 105वें स्थान पर रखता है, जबकि पाकिस्तान 109वें स्थान पर है जो आंतरिक संघर्ष और भूखमरी से जूझ रहा है।