जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। सेना ने पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और आतंकियों की पकड़ के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। इसी बीच सुरक्षा बलों को बांदीपोरा में बड़ी सफलता हाथ लगी है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स को पकड़ा गया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम मानी जा रही है। यह घटना गुरुवार ( 24 अप्रैल 2025) की है।
दरअसल, गुरुवार को पुंछ जिले के लसाना जंगल क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG टीम ने मिलकर तलाशी अभियान चला रही है। जवान जंगलों में हर कोने की छानबीन कर रहे हैं ताकि कोई आतंकी बचकर न निकल सके।
जम्मू संभाग के ऊधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुआ। ऑपरेशन अब भी जारी है और इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में बुधवार रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सूचना के अनुसार, टंगमर्ग गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर पर ऑपरेशन शुरू किया गया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था।
आतंकियों ने भागने की कोशिश में फायरिंग की, जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने भी दिया। करीब 20 मिनट तक दोनों ओर से गोलीबारी चली। यह क्षेत्र एक बाग और जंगल के पास स्थित है, जिससे ऑपरेशन में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
वहीं, हमले में शामिल पांच आतंकवादियों की पहचान हो चुकी है जिनमें तीन पाकिस्तानी और दो स्थानीय (कश्मीरी) हैं। इनकी सूचना देने वालों को सरकार की ओर से ₹20 लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया है।