झारखंड के हजारीबाग में साम्प्रदायिक तनाव की खबर है। यहां रामनवी के मौके पर दो पक्षों में झड़प हो गई है। मुस्लिम पक्ष पर रामनवी के मंगला जुलूस पर हमले का आरोप है। मौके पर भाड़ी पुलिस तैनात कर दिया गया है। घटना मंगलवार 26 मार्च 2025 की है।
यह मामला हजारीबाग के जामा मस्जिद चौक का है। मंगलवार को जब हिंदू पक्ष मंगला जुलूस विभिन्न प्रमुख चौराहों से गुजर रहा था। जब जुलूस जामा मस्जिद चौक के पास पहुंचा, तब कुछ कट्टरपंथी ने जुलूस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई। इस दौरान मुस्लिम पक्ष ने सांप्रदायिक गाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई और तोड़फोड़ की घटना भी सामने आई।
पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मजबूरन हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे कुछ हद तक भीड़ को नियंत्रित किया जा सका। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया, ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
घटना के बाद हजारीबाग का पूरा इलाका छावनी में बदल गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थिति काबू में आई। इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए, जिससे भीड़ को खदेड़ा जा सका।
बताते चले कि, यह पहली बार नहीं है जब हजारीबाग में इस प्रकार का विवाद हुआ हो। इससे पहले महाशिवरात्रि के दौरान भी दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं सामने आई थीं। अब रामनवमी के जुलूस के दौरान भी ऐसा ही विवाद हुआ, जिससे पुलिस को कठोर कदम उठाने पड़े। स्थिति अब काबू में है और पुलिस ने इसे लेकर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।