सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

HMPV Virus: भारत में बढ़ रहे HMPV के केस, असम में 10 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित, जानें देश में कहां-कहां फैल गया वायरस

भारत में HMPV के मामलों बढ़ रहा है।

Rashmi Singh
  • Jan 13 2025 4:56PM

भारत में कोरोना वायरस जैसे HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के मामलों में तेजी से बढ़ रही है। असम के डिब्रूगढ़ में 10 महीने का बच्चा में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे देश में इस वायरस के कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसका इलाज असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (AMCH) में किया जा रहा है।

भारत के इन राज्यों में बढ़ रहे HMPV के केस 

बता दें कि, असम के अलावा, पुडुचेरी में भी एक तीन साल के बच्चे में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन वह अब पूरी तरह से ठीक हो चुका है। HMPV के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में देखे गए हैं, जहां 4 मामलों की जानकारी मिली है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, और उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम और पश्चिम बंगाल में एक-एक केस सामने आया है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने सतर्कता बढ़ा दी है।

राज्य सरकारों की एहतियाती कार्रवाई

पंजाब: बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
गुजरात: अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं।
हरियाणा: स्वास्थ्य विभाग को HMPV मामलों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया गया है।

HMPV वायरस क्या है?

HMPV या ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, एक मौसमी वायरस है जो श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं। हाल के दिनों में यह वायरस चीन में तेजी से फैल चुका है और अब भारत में भी इसके मामले सामने आने लगे हैं। 

HMPV वायरस के लक्षण

1. लगातार खांसी
2. सांस लेने में कठिनाई
3. गले में खराश
4. थकान और कमजोरी

चीन में HMPV के मामलों के बावजूद भारत में स्थिति स्थिर

इस वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि सर्दी के मौसम में चीन में HMPV का संक्रमण बढ़ने के बावजूद भारत में इस तरह की बीमारियों के मामलों में कोई असामान्य बढ़ोतरी नहीं हुई है। सरकार ने चीन में बढ़ते फ्लू के मामलों की स्थिति पर नजर रखी हुई है और WHO से समय-समय पर अपडेट प्राप्त करने को कहा है। भारत में फ्लू जैसी बीमारियों के मामलों पर निगरानी रखने के लिए ICMR और IDSP की ओर से एक मजबूत सिस्टम स्थापित किया गया है।

 भारत सरकार ने बताया कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों पर निगरानी रखने के लिए पहले से एक प्रभावी सिस्टम मौजूद है। ICMR HMPV के मामलों पर लगातार नजर रखेगा और HMPV की टेस्टिंग करने वाली लैब की संख्या बढ़ाई जाएगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार