दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार यानी 28 मार्च को मंत्री प्रवेश वर्मा ने आप विधायकों पर तंज कसा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि, आज विपक्ष के विधायक हमसे आकर कह रहे हैं कि उनके इलाके में पानी नहीं आ रहा. इनके विधायकों ने आकर कहा कि हम खुश हैं कि अरविंद केजरीवाल हार गए.
उन्होंने आगे कहा कि, इनके बहुत सदस्य जो मुझसे आकर मिले, उन्होंने कहा कि आपको मेरी कसम मेरा नाम मत लेना. मंत्री के इस बयान के बाद AAP विधायकों ने इसका विरोध किया और इस दौरान खूब हंगामा हुआ.
मंत्री प्रवेश वर्मा के बयान के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सवाल करते हुए कहा कि, सदन में हवा हवाई बात नहीं होगी. आपको नाम बताना होगा कि किसने आपसे आकर बोला. इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा, अगर किसी विधानसभा क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा तो मुझे बताना पड़ेगा कि पिछली सरकार की नाकामी के चलते नहीं आ रहा है. वह खुद यह बात जानते हैं.
वहीं नाम बताने की मांग को लेकर मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, बहुत सारे सदस्य मुझको आकर मिले और कहा कि भइया आपको मेरी कसम है मेरा नाम मत लेना. अगर मैंने नाम ले लिया तो कसम टूट जाएगी.