दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से जारी खतरनाक वायु प्रदूषण से सोमवार को भी राहत नहीं मिल पाई। दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की घनी परत देखने को मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई स्थानों पर 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।
बता दें कि आज राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर इलाकों में सोमवार सुबह 6 बजे एक्यूआई 300 से कम दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, अलीपुर में एक्यूआई 267, अशोक विहार में 284, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 262, चांदनी चोक में 190, डीटीयू में 227, दिल्ली- सीपीसीबी में 227, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 295, दिल्ली - डीपीसीसी में 295, आईजीआई एयरपोर्ट (T3) में 271, ITO में 266, लोधी रोड में 233 दर्ज किया गया। वहीं आनंद विहार में एक्यूआई- 304, द्वारका-सेक्टर 8- 308 और जहांगीरपुरी में 310 दर्ज किया गया है।
दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है। जैसे-जैसे मौसम में ठंड बढ़ी है, वायु प्रदूषण की स्थिति और भी खराब हो गई है, खासकर रात और सुबह के समय। स्मॉग और धुंए की घनी चादर ने दृश्यता को भी कम कर दिया है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस की समस्या, गले में खराश और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, सर्दियों के मौसम में प्रदूषण की यह समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है। दिल्लीवासियों को उम्मीद है कि जल्दी ही मौसम में बदलाव होगा और प्रदूषण की स्थिति में राहत मिलेगी।