हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मालदीव दौरे को लेकर बीजेपी ने तंज कसा. जम्मू कश्मीर पहुंचे बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि, हिमाचल की जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सैर-सपाटे में मस्त हैं. प्रदेश की चिंता छोड़ मुख्यमंत्री सुक्खू मालदीव में सुकून ढूंढने गए हैं.
अनुराग ठाकुर ने हमला बोलते हुए कहा कि, हिमाचल में मुख्यमंत्री को अच्छा महसूस नहीं हो रहा है. यही वजह है कि सुकून की तलाश में मालदीव गए हैं. वहीं इस बीच बीजेपी नेता करण नंदा ने भी मुख्यमंत्री सुक्खू के मालदीव की यात्रा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, दुनिया भर से लोग महाकुंभ का दर्शन करने भारत आ रहे हैं और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोस्तों के साथ मालदीव की यात्रा पर निकल गए. प्रदेश में विकास ठप्प है, जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री सुक्खू मस्त हैं.
बीजेपी नेता करण नंदा ने कहा, प्रदेश का कर्ज एक लाख करोड़ पार हो गया है. मुख्यमंत्री सुक्खू हेलिकॉप्टर को शादियों में घुमाकर पैसे की बर्बादी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से अगर सत्ता चल नहीं रही है तो चाहिए कि छोड़ दें. बीजेपी के पास सक्षम नेतृत्व है. प्रदेश का विकास कर बीजेपी कर लेगी.
वहीं बीजेपी नेताओं के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि, अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री की चिंता छोड़कर प्रदेश हित के बारे में सोचना चाहिए. बीजेपी की देनदारियों को अदा करने के लिए प्रदेश सरकार कर्ज ले रही है. बिना कर्ज कोई सरकार चल ही नहीं सकती. केंद्र सरकार भी कर्ज के सहारे चल रही है. ऐसे में अनुराग ठाकुर और बीजेपी नेताओं को केंद्र से हिमाचल को आर्थिक मदद दिलाने के लिए काम करना चाहिए.