सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM Modi Bihar visit: ‘जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वह..’, चारा घोटाले को लेकर राजद पर खूब बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले किसान संकट से घिरा रहता था. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है.

Geeta
  • Feb 24 2025 6:55PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर से किसान निधि योजना की 19वीं किस्त किसानों के खाते में डाली. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में राजद पर भी जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए चारा घोटाला का जिक्र किया. पीएम मोदी ने हमला करते हुए कहा कि, एनडीए सरकार चाहे केंद्रीय में हो या फिर यहां बिहार में नीतीश के नेतृत्व में चल रही सरकार हो किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है. जहां भारत सरकार और बिहार सरकार की उपलब्धियां बताईं. 

पीएम मोदी ने कहा कि, सबसे पहले किसान को खेती के लिए अच्छे बीज चाहिए, पर्याप्त और सस्ती खाद चाहिए, किसानों को सिंचाई की सुविधा चाहिए, पशुओं का बीमारी से बचाव चाहिए और आपदा के समय नुकसान से सुरक्षा चाहिए. पहले इन सभी पहलुओं को लेकर किसान संकट से घिरा रहता था. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वह इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते हैं एनडीए सरकार ने इस स्थिति को बदला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले किसान संकट से घिरा रहता था. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है. बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं. पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी. आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है.

पीएम ने कहा कि, हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी. अगर NDA सरकार ना होती तो क्या होता? अगर NDA सरकार ना होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती। NDA सरकार ना होती आज किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार की मिल रही होती."

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार