सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता शिविर
दिनांक 28 अप्रेल साईं पेट्रोल पंप आगरा रोड मैनपुरी में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता शिविर के अन्तर्गत 07 मई को मैनपुरी मै होने वाले सामान्य निर्वाचन 2024 मै मतदाताओं को स्वीप कॉर्डिनेटर शेफाली यादव प्रिंसिपल कु. आर० सी० महिला डिग्री कॉलेज ने आम जनमानस को यह संदेश दिया मतदान मै सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या मै भाग लें और इस संविधानिक त्योहार को सफल बना के देश के भविष्य को नई दिशा दिखाने का काम करें. पंप संचालक श्रीमती ममता जी ने बतया भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा हो, मतदान करने के लिए अपना पंजीकरण जरुर करवाए l