सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi: अक्षरधाम मंदिर के वाषि॔की और दिल्ली संत महामंडल के रजत जयंती समारोह पर संत सम्मेलन का हुआ आयोजन

नई दिल्ली आज यानी गुरुवार भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के केंद्रस्वरूप स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में दिल्ली संत महामंडल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सेवा के 25 वर्ष पूरे होने पर ऐतिहासिक रजत जयंती समारोह मनाया गया।

Deepika Gupta
  • Nov 21 2024 5:09PM

नई दिल्ली आज यानी गुरुवार भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के केंद्रस्वरूप स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में दिल्ली संत महामंडल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सेवा के 25 वर्ष पूरे होने पर ऐतिहासिक रजत जयंती समारोह मनाया गया। इस आयोजन में 400 संतों, महात्माओं और महामंडलेश्वरों ने भाग लेकर सच्ची साधुता, राष्ट्रीय एकता, परस्पर प्रेम, अध्यात्म और धर्म परंपरा पर गहन चर्चा की। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमहंत नारायण गिरी (अंतर्राष्ट्रिय प्रवक्ता, पाँच दशनाम जून अखाड़ा (वाराणसी), अध्यक्ष दिल्ली संत महामंडल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र), महामंडलेश्वर नवल किशोर दास जी, जैनाचार्य लोकेश मुनि जी, महामंडलेश्वर चिदानंद सरस्वती जी, महामंडलेश्वर स्वामी परगनानंद गिरी महाराज, रामकिशन महत्यागी  , देवकीनन्दन ठाकुरजी महाराज, सुधांशु जी महाराज आदि भी उपस्थित थे। विशेष रूप से इस संत सम्मलेन में संघ राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और सांसद मनोज तिवारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि यह वर्ष स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर के द्विदशाब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, इस वर्ष के विभिन्न आयोजनों के तहत दिल्ली संत महामंडल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संस्था के साथ इस भव्य संत सम्मेलन का आयोजन किया गया था। BAPS संस्था के वर्त्तमान अध्यक्ष और विश्ववन्दनीय गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के आशीर्वाद भी इस कार्यक्रम को प्राप्त हुए। 

स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर, भगवान का दिव्य धाम, भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का अनूठा संगम है। यह स्थल प्रार्थना हिंदू सनातन धर्म के प्राचीन सिद्धांतों की सार्वभौमिकता को अनुभव करने का अवसर प्रदान करता है। इस विराट मंदिर के निर्माता प्रमुखस्वामी महाराज की यह प्रार्थना कि “इस स्वामिनारायण अक्षरधाम में सबको जीवन गढ़न की प्रेरणा मिले और सबका जीवन दिव्य बने,” इस मंदिर के प्रत्येक पहलू में प्रतिबिंबित होती है।

श्रीमहंत महामंडलेश्वर नारायण गिरी जी ने इस प्रेरणा को सभा में साकार करने के लिए प्रमुखस्वामी महाराज के सूत्र “जो परस्पर प्रीति कराए वही धर्म” और “दूसरे के सुख में हमारा सुख है” को ही इस संत सम्मेलन का मध्यवर्ती विचार बनाया। सुबह दस बजे संतों का आगमन अक्षरधाम परिसर में हुआ। आगमन के समय सभी संतों, महात्माओं, और महामंडलेश्वरों का स्वागत और पूजन पारंपरिक वैदिक विधि से हुआ। सभा स्थल पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ। 

इस समूह स्वस्तिवाचन ने सभा को पवित्रता और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। स्वामिनारायण अक्षरधाम के प्रभारी संत, पूज्य धर्मवत्सलदास स्वामी, पूज्य भद्रेशदास स्वामी, पूज्य मुनिवत्सलदास स्वामी, के साथ मंच पर उपस्थित अतिथि संतों ने ज्ञानवर्धक विचार प्रस्तुत किए। सम्मेलन में अध्यात्म, साधुता, प्रेमभाव, भारतीय संस्कृति, राष्ट्रप्रेम, और सद्गुणों के महत्व पर विशेष चर्चा हुई। 

सभा में उपस्थित संतों और महात्माओं ने यह संदेश दिया कि सनातन धर्म के सभी मतों में एकता, सहृदयता और सहिष्णुता ही भारत की संस्कृति और धर्म का आधार है। सभी ने प्रार्थना की कि राष्ट्र में शांति और एकता का वातावरण बना रहे। इस संत सम्मेलन के समापन के बाद अक्षरधाम परिसर में उपस्थित संतों ने ध्वज लहराकर सेवा स्वरूप एक नूतन एम्बुलेंस (रोगी वाहन) को सेवार्थ विमुक्त किया। यह रोगी वाहन 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए सेवा में भेजी जाएगी। इसके बाद महाप्रसाद लेकर सम्मलेन की पूर्णाहुति हुई।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार