सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

गुरुकुल ताइक्वांडो एकेडमी ने किया दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन।

गुरुकुल ताइक्वांडो एकेडमी ने किया दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन। जनपद सीतापुर के तरणताल स्टेडियम सिविल लाइंस में आज इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन गुरुकुल ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा किया गया।जनपद के अनेकों स्कूलों के बच्चो ने इस दो दिवसीय प्रतियोगिता मे भाग लिया आज लगभग 350 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया।प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग पी-वी, सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों में हुई। इस प्रतियोगिता में सीतापुर जिले के 22 स्कूल तथा 8 ताइक्वांडो एकेडमी के लगभग 300 से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। एकेडमी के अध्यक्ष शोभित टंडन और सचिव मुकेश पल ने बताया कि प्रतियोगिता में मुकाबलों की शुरुआत 4 मई को सुबह दस बजे से हुई,जिसका उद्घाटन दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राज कुमार के कर कमलो द्वारा हुआ। आज की प्रतियोगिता में प्रथम दिन के परिणाम पी-वी बालक वर्ग (18 किग्रा से कम):- स्वर्ण : ओम (गुरुकुल ताइक्वांडो अकादमी), रजत जयांश वर्मा (ग्रोथ अकादमी पब्लिक स्कूल), अनुवेश पाण्डेय (एल पी एस ) व हर्षित दीक्षित (दि हिन्द इंटरनेशनल स्कूल ) सब-जूनियर बालक वर्ग ( 23 किग्रा से कम):- स्वर्ण: दिव्यांशु (दि हिन्द इंटरनेशनल स्कूल), रजत निहाल राज (दि हिन्द इंटरनेशनल स्कूल), आरव राजवंशी (ग्रोथ अकादमी पब्लिक स्कूल) व अर्जुन (एल पी एस )

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day