भारतीय और रूसी नौसेनाएं समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास, INDRA अभ्यास का 14वां संस्करण शुरू
भारतीय-रूसी द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास INDRA का 14वां संस्करण, जो भारत और रूस के बीच स्थायी समुद्री साझेदारी की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, 28 मार्च से 02 अप्रैल 2025 तक चेन्नई में/पास आयोजित हो रहा है। 2003 में अपनी शुरुआत के बाद से, अभ्यास INDRA दोनों नौसेनाओं के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक संबंधों का प्रतीक बन गया है।