गुगल ने बैन किए 136 एप्स, जाने कौन-कौन से हैं एप्स
Google ने एक बार फिर से 136 खतरनाक एप्स को Play Store से बैन किए है। इन खतरनाक एप्स में Handy Translator Pro, Heart Rate and Pulse Tracker, Geospot: GPS Location Tracker, iCare – Find Location, My Chat Translator जैसे लोकप्रिय एप्स हैं, जिनके लाखों में डाउनलोड्स हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इन एप्स के जरिए हैकर्स स्मार्टफोन में Grifthorse Android Trojan वायरस को इंजेक्ट करके यूजर के बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स और निजी जानकारियां चोरी करते हैं।