Kuldeep Singh : पाकिस्तानी जेल से 29 साल बाद वतन लौटे कुलदीप....आखिर क्या हुआ था कुलदीप के साथ?
कठुआ जिला की बिलावर तहसील के गांव चिंजी मकवालनिवासी 53 वर्षीय कुलदीप 1992 में गलती से सीमा पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए थे, जहां उन्हें पकड़कर जासूसी के आरोप में बंद कर लिया गया। कुलदीप सिंह के गलती से सीमा पार चले जाने पर पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें 25 साल की सजा सुनाई थी।