मूलभूत सुविधाओं से वंचित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी, स्वास्थ्य विभाग लापरवाह, मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा है खिलवाड़
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य विभाग की दशा सुधारने में लगी है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक लगातार भ्रमण कर सरकारी अस्पतालों की कमियों को सुधारने पर गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं ताकि आने वाले मरीजों को अच्छे माहौल में बढ़िया उपचार के साथ सुधार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। लेकिन बेपरवाह स्वास्थ विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पतालों में गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। मरीजों को बाहर से दवा लिखी जा रही है। खून की जांच बाहर से कराई जा रही है।एंबुलेंस के नाम पर डिलीवरी के नाम पर एवं अन्य इलाज के नाम पर मरीजों के परिजनों से पैसे वसूले जा रहे हैं। बार-बार जिला प्रशासन को भी इन समस्याओं से अवगत कराया गया लेकिन कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।