उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर कस्बे में युवती ने बुधवार ( 23 अप्रैल 2025) को सत्य सनातन को अपनाया है। जहां चीन की सॉफ्टवेयर इंजीनियर सियाओ ने भारतीय युवक अभिषेक राजपूत से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया। इस अंतरराष्ट्रीय शादी ने न केवल भारत, बल्कि चीन के लोग भी ध्यान आकर्षित किया।
दरअसल, पांच साल पहले अफ्रीका में अभिषेक और सियाओ की मुलाकात हुई थी। उस समय दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे वह प्यार में बदल गई। इसके बाद 25 सितंबर 2024 में सियाओ और अभिषेक ने चीन जाकर कोर्ट मैरिज की, लेकिन अभिषेक की ख्वाहिश थी कि वह भारतीय परंपराओं के अनुसार भी शादी करें। सियाओ ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए हिंदू रिवाजों के अनुसार विवाह करने के लिए तैयार हो गईं।
चांदपुर स्थित पंचवटी मंडप में शादी के दौरान सभी पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों का पालन किया गया। जयमाला से लेकर सप्तपदी तक, सभी रस्में पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ संपन्न की गईं। हवन में सियाओ ने आहुति दी और सात वचनों के साथ अभिषेक को अपना जीवनसाथी स्वीकार किया।
सियाओ के माता-पिता को वीजा न मिलने के कारण वे इस खास दिन में शामिल नहीं हो सके, लेकिन शादी के माहौल में इसका कोई असर नहीं पड़ा। अभिषेक ने बताया कि शादी से पहले सियाओ को दिल्ली में अपने मामा के घर ठहराया गया था और वह खुद उन्हें लेकर चांदपुर आए थे।
सियाओ ने बताया, "मेरी पहले ही कोर्ट मैरिज हो चुकी थी, लेकिन अभिषेक की इच्छा थी कि वह हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करें। जब मैंने इस बारे में सुना तो मुझे कोई आपत्ति नहीं हुई। मुझे सनातन धर्म और भारतीय परंपराएं बहुत पसंद हैं। अब मुझे ससुराल में बहुत अच्छा लग रहा है।"