छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार ( 24 अप्रैल 2025) को मुठभेड़ हुआ है। करीगुट्टा की पहाड़ियों में स्थित घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों का मुकाबला किया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया।
खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों की बड़ी टुकड़ी ने इस इलाके को चारों ओर से घेर लिया। इस अभियान में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना से आए करीब 20,000 सुरक्षाकर्मी हिस्सा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि 1,000 से अधिक नक्सली अब सुरक्षाबलों के घेरे में हैं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
ऑपरेशन के तहत सर्च अभियान में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सली ठिकानों का पता लगाकर उन्हें ध्वस्त किया। इनमें से एक ठिकाना कंक्रीट स्लैब से बना 160 वर्ग फीट का बंकरनुमा कमरा था, जिसमें आधुनिक साजो-सामान मौजूद थे।
सुरक्षाबलों को तलाशी के दौरान 6 सोलर प्लेट, 2 नक्सली वर्दियां, 2 छत पंखे, और अन्य सामग्री मिली है। इससे यह स्पष्ट होता है कि नक्सलियों ने इन इलाकों में व्यवस्थित रूप से डेरा जमाया हुआ था।
इस पूरे अभियान का संचालन CRPF की विशेष यूनिट COBRA की 208वीं बटालियन द्वारा जीदपल्ली स्थित कैंप से किया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन बेहद रणनीतिक तरीके से अंजाम दिया जा रहा है ताकि नक्सल गतिविधियों की रीढ़ तोड़ी जा सके।