सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

वाराणसी- महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का फूल फैला रहा सेवा की खुशबू.....

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का फूल फैला रहा सेवा की खुशबू.....

प्रशांत सिंह
  • Oct 9 2021 2:36PM
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का फूल फैला रहा सेवा की खुशबू...... वाराणसी महामना बगिया के ऐसे फूल है, जिनके आगे हर किसी का सिर अदब से झुक जाता है, उस महान शख्सियत का नाम है, प्रसिद्ध कार्डियोलाजिस्ट प्रो. टीके लहरी सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्होंने अपना पूरा जीवन मरीजों की सेवा में समर्पित कर दिया, डॉक्टर लहरी जैसे लोगो के कारण ही तो डाक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है,डाक्टर लहरी रिटायर होने से पहले अपना वेतन और इसके बाद अपनी पेंशन गरीबों की सेवा के लिए दान करते आ रहे हैं, वह जीवन के लिए बेहद जरुरी चीजों के लिए अपनी पेंशन थोड़ा भाग अपने पास रखते हैं, शेष बीएचयू के कोष में छोड़ देते हैं, डाक्टर लहरी समय के बहुत पांबद है, उन्हें देखकर लोग अपनी घड़ी का समय मिलाते है, वे न तो फोन रखते है और न घर में कोई सेवक है, करीब 78 साल के हो चुके प्रो. लहरी डाक्टर कालोनी में अकेले रहते और आज भी अपना खाना खुद बनाते हैं, उनके फ्लैट में चौकी एवं कुछ कुर्सियां मात्र है, वे बाबा विश्वनाथ व माता अन्नपूर्णा को आराध्य मानते हैं, डाक्टर लहरी को 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था उनके लिए कोई बड़ा और छोटा नही सभी समान है, वे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भी मिलने से इन्कार कर चुके हैं, 2017 में योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो भाजपा की ओर से बनारस के कुछ प्रमुख लोगों द्वारा उनका सम्मान करने की योजना बनाई गई, योगी से अन्य लोगों ने तो मुलाकात की लेकिन डॉक्टर लहरी ने मिलने से मना कर दिया था पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को भी मिलने से मना कर दिया था, एक बार तो कुलपति को भी आवास पर जाकर उपचार करने से मना कर दिया था, हांलाकि डाक्टर लहरी के इस जवाब का सभी ने सम्मान किया,लहरी के मरीज रोहतास बिहार निवासी उर्मिला देवी का ईलाज 2006 से चल रहा है जो आज भी स्वस्थ चल रही है:- वहीं दूसरी ओर बिछियाखुर्द चंदौली निवासी रुकमीना देवी जिनका ईलाज पिछले तीस वर्षों से चल रहा है, इनके 'पति'व 'पुत्र' से बात करने का मौका मिला, ये बताते हैं कि 1991 में ईलाज के दौरान दिखाया और 1992 में प्रो. लहरी ने आप्रेशन किया जो आज भी स्वस्थ और सुरक्षित चल रही है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार