उत्तर प्रदेश के मुरादनगर इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रेवडी रेवड़ा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, खड़े कैंटर में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा
जानकारी के अनुसार, गाड़ी में कुल 37 लोग सवार थे, इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. पेरीफेरल हाईवे के किनारे गांव रेवाड़ी रेवड़ा गांव के पास बाई तरफ चालक गाड़ी खड़ा करके लघुशंका कर रहा था. पीछे से बागपत की ट्रक ने सामने खड़ी आयशर कैंटर मैं टक्कर मार दी आयसर कैंटर में सवार चार लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए हैं.
हादसे के तुरंत बाद ही ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया था. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ओवरटेक करते हुए हादसा हुआ. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों का इलाज संजयनगर और जीटीवी दिल्ली में चल रहा है, घायल खतरे से बाहर हैं. यह सब भट्टे पर काम करने वाले लोग हैं.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान इरसाद उम्र 20 वर्ष पुत्र ईश्वर, नाजुमन उम्र 60 वर्ष पत्नी ईश्वर, सबीना उम्र 21 वर्ष पत्नी नौशाद, माया देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है, सभी मृतक गांव मझला कुमरूआ थाना मझला जनपद हरदोई के हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.