सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP : हापुड़ में भीषण सड़क हादसा... श्रद्धालुओं से भरा कैंटर खाई में गिरा, 18 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-334 के पास भीषण सड़क हादसा हो गया.

Deepika Gupta
  • Jun 28 2024 5:45PM

उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-334 के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां हिमाचल प्रदेश स्थित कांगडा (नगरकोट) धाम से श्रद्धालुओं से भरा तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. कैंटर में सवार 18 श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.

श्रद्धालुओं से भरा कैंटर खाई में गिरा

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराड़ा निवासी गंगे अपने परिवार के साथ कैंटर में सवार होकर हिमाचल प्रदेश स्थित नगरकोट धाम की यात्रा करने गया थे. गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे जैसे ही उनका कैंटर एनएच-334 स्थित गांव धनौरा कट के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में जा गिरा. 

हादसे में 5 श्रद्धालु की हालत गंभीर

इस दौरान कैंटर में सवार श्रद्धालुओं की चींख पुकार सुनकर राहगीर रुक गए और पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को पुलिस जीप और एंबुलेंस के माध्यम से गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया. इस दौरान पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया. इनके अलावा चिकित्सक हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं का उपचार करने में जुट गए है. 

मेरठ रेफर किए गए गंभीर घायलों में गांव लुखराड़ा निवासी गंगे (70) , नरेंद्र (40), सिंभावली के गांव नौंरगाबाद निवासी मोहित (22), बीबीनगर के गांव सेहरा निवासी सीमा (40) समेत पांच श्रद्धालुओं शामिल हैं. इनके अलावा सिंभावली के गांव भरना निवासी शैंकी (8), बीबीनगर के गांव सेहरा निवासी दीपक (42), ग्रेटर नोएडा के गांव सूरजपुर निवासी राज (10), गाजियाबाद के गोविंदपुरी निवासी कपिल (19), पिलखुवा के गांव कांवी निवासी गुलाब (38), बाबूगढ़ के गांव लुखराड़ा निवासी पूनम (30), करण (18) , रूपा (24) शामिल हैं.

जबकि अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं. इस मामले पर सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को सीएचसी में भर्ती कराया था. यहां पांच की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर किया है. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेजा गया है.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार