भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समाज को जाति के नाम पर बांटना चाहते हैं और जात्तीय जनगणना के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने तेलंगाना में कहा था कि कांग्रेस सरकार पचास प्रतिशत आरक्षण की बाधा को समाप्त कर देगी। जिस पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि इसी वजह से लोग राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेते हैं।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजनीति एक गंभीर विषय है और राहुल गांधी में कभी भी गंभीरता नहीं दिख सकती। यही कारण है कि लोग उन्हें नेता के तौर पर स्वीकार नहीं करते है। राजनीति और नौटंकी दोनों अलग-अलग चीजें हैं। नौटंकबाजी कभी भी राजनीति में सफल नहीं हो सकता। भाजपा नेता ने कहा कि हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं।
भाजपा नेता ने क्या कहा?
भाजपा नेता ने मध्य प्रदेश में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण देने के निर्णय पर कहा कि हमने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया है। हमारे लिए महिलाएं सम्मानीय हैं, जबकि विपक्ष के लिए महिलाएं माल हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से ही हम इस दिशा में काम कर रहे हैं और हमने महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ाया, उन्हें सेना और पुलिस में नौकरी के अधिक अवसर दिए।