बांग्लादेश से ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में गौ मांस की बड़ी खेप पकड़ में आने के बाद इस मामले से जुड़ी बड़ी खबर आयी है। ट्रक कंटेनर सहित कोल्ड स्टोर में गौ मांस मिलने का यह मामला तब प्रकाश में आया जब सुदर्शन न्यूज की टीम ने जांबाज गौ-रक्षकों के साथ कोल्ड स्टोर में बहादुरी से घुस कर रिपोर्टिंग की। यह अब तक का सबसे बड़े गौ मांस का ठिकाना था, जिसका सुदर्शन न्यूज ने खुलासा किया।
इस मामले में प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई, जिसके लगभग 10 दिनों के भीतर ही पुलिस कमिश्नर ने दादरी थाना प्रभारी और एसीपी पर बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया और एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। बता दें कि बीते दिनों ट्रक कंटेनर और कोल्ड स्टोर में भारी मात्रा में गौ मांस मिला था। फिलहाल सीपी लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त टीम बनाकर हाइवे पर चेकिंग ओर कोल्ड स्टोर की जांच करने के दिए निर्देश, साथ ही पूरे मामले की जांच के दिए आदेश है।
विस्तृत घटना
नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में गौ मांस का एक बहुत बड़ा खेप पकड़ा गया था, जो कि पश्चिम बंगाल से आ रहा था। जब इस बात कि जानकारी गौ रक्षक देव नागर को पता चली तो बिना देर किये दादरी थाना क्षेत्र के टोल नाके के पास सभी गौरक्षक और नोएडा पुलिस के साथ मिलकर गौ मांस से भरी ट्रक को पकड़ लिया।
पूछताछ के बाद पता चला कि यह ट्रक पश्चिम बंगाल से नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित SPJ कोल्ड स्टोरेज में जा रहा था। जिसके बाद नोएडा पुलिस और गौ रक्षा दल कि टीम SPJ कोल्ड स्टोर पहुंची तो वहां पर भारी मात्रा में गौ मांस रखे हुए थे। इसकी देख-रेख जिहादी खुर्शीदून करता था।
गौ रक्षा दल का कहना है कि कोल्ड स्टोर का मालिक पुरन जोशी जो कि अपने आपको हिन्दू बताता है वह सिर्फ नाम से हिन्दू है, बाकी वह इस्लाम कबूल कर चुका है। गौ रक्षकों के मुताबिक पूरा गौ मांस लगभग 300 से 400 टन था, जिसकी कीमत लगभग आधा अरब रुपये था। वहीं नोएडा पुलिस का कहना है कि, गौ मांस कि मात्रा लगभग पौने दो सौ टन था, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये के आसपास थी, जिसको मिट्टी में गाड़ दिया गया। इसको लेकर नोएडा पुलिस और गौ रक्षकों के बीच मतभेद है। वहीं नोएडा पुलिस निदेशक खुर्शीदुन, कोल्ड स्टोर के मालिक पुरन जोशी समेत अन्य को गिरफ्तार कर लिया था।