दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में बड़ा धमाका हुआ है। पुलिस को कॉल कर इस घटने की जानकारी दी गई है। जिसके बाद तुरंत मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तेनात किया गया है। इस धमाके के पीछे का वजह पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस इस बात की जांच में जुट चुकी है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में जोरदार धमाका हुआ है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस धमाके के साथ-साथ कॉल करने वाले शख्स की भी जांच कर रही है।
पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुआ धमाका
दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 11.48 बजे पीसीआर कॉल पर प्रशांत विहार के बंसी स्वीट्स में संदिग्ध विस्फोट की सूचना मिली। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौजूद हैं। यह विस्फोट पार्क की चारदीवारी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मौके पर सफेद पाउडर जैसी कोई चीज बिखरी हुई मिली है। इस बीच पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही अधिक जानकारी दी जाएगी।
एक महीने पहले इसी इलाके में हुआ था धमाका
इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। यह विस्फोट दिन के सबसे व्यस्त समय में हुआ। पास से गाड़ियां गुजर रही हैं। वीडियो में लोगों की भीड़ दिख रही है, जबकि पुलिस उन्हें इलाके से हटाने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि 40 दिनों के अंदर ब्लास्ट की यह दूसरी घटना है। इससे पहले अक्टूबर में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास विस्फोट हुआ था। बाद में जांच की जिम्मेदारी एनआईए ने ले ली। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन मामले की अभी जांच चल रही है।