साउथ सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्यवाई हुई है। निचली अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भाग्यनगर (हैदराबाद) के नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है। दरअसल, संध्या थिएटर मामले में भाग्यनगर (हैदराबाद) पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले गई थी। यहां मामले को लेकर एक्टर से पूछताछ की गई।
हाई कोर्ट पहुंचे अल्लू अर्जुन, भगदड़ मामले में सुनवाई शुरू
निचली अदालत के फैसले के बाद अब एक्टर अल्लू अर्जुन ने हाई कोर्ट की तरफ रुख किया है। तेलंगाना हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन और फिल्म निर्माताओं की ओर से वकील अपनी दलीलें पेश कर रहे है।
क्या है मामला ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी। दरअसल, अल्लू अर्जुन भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने थिएटर पहुंचे थे। उन्हें देखने के बाद भीड़ बेकाबू हुई। पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था। अब इस मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, हादसे के बाद से एक्टर पीड़ित परिवार का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने इस हादसे पर दुख भी जताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और इलाज का वादा भी किया था। अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान भी किया था।