मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने एक अहम छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद की गई। विभाग ने मेंडोरी के जंगलों में खड़ी एक कार से 52 किलो सोना और 15 करोड़ रुपये नगद जब्त किए। इस बड़े पकड़े गए सामान को देखकर आयकर विभाग के अधिकारियों भी हैरान रह गए हैं। फिलहाल, मामले की गहन जांच की जा रही है।
कड़ी कार्रवाई और संयुक्त ऑपरेशन
यह छापेमारी आयकर विभाग और लोकायुक्त के संयुक्त प्रयास का हिस्सा थी। जांच के दौरान, मेंडोरी के जंगलों में खड़ी एक कार से भारी मात्रा में सोना और नकदी की बरामदगी हुई। भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से विभाग ने यह कार्रवाई की। आयकर विभाग की टीम में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे, जो इस ऑपरेशन का हिस्सा थे।
पहले भी हुई थी बड़ी छापेमारी
इस कार्रवाई से पहले आयकर विभाग ने भोपाल और इंदौर में एक प्रमुख निर्माण कंपनी के 51 स्थानों पर भी छापेमारी की थी। इन छापेमारियों का मकसद अवैध लेन-देन और कर चोरी पर अंकुश लगाना था।
आयकर विभाग की हैरानी
जब्त किए गए सामान की कीमत देखकर विभाग के अधिकारी चौंक गए। मेंडोरी जंगलों में खड़ी कार से 52 किलो सोने के साथ-साथ 15 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए, जिन्हें विभाग ने अपनी कब्जे में ले लिया है। यह कार्रवाई विभाग की जारी कड़ी निगरानी और जांच के तहत की गई है।