दिल्ली के विजय विहार से एक मामला सामने आया है, जहां दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे जिहादी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के मोबाइल फोनों को खरीदने और बेचने के रैकेट का संचालन कर रहा था। आरोपी जिहादी का नाम अनस खान बताया जा रहा है, जिसे दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरोह चोरी के फोन दिल्ली से नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों में बेचता था।
पुलिस ने किया अनस खान को गिरफ्तार
रोहिणी के डीसीपी ने इस मामले का खुलासा किया है। डीसीपी अमित गोयल के निर्देशन में विजय विहार थाना की पुलिस टीम ने अनस खान को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह चोरी के मोबाइल फोनों को बड़े पैमाने पर इकट्ठा करता था और उन्हें विदेशी बाजारों में बेचकर अवैध धन अर्जित करता था।
197 चोरी के मोबाइल फोन किए बरामद
पुलिस द्वारा की गई जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अनस खान के पास से 197 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके अलावा, 89 चोरी के मामलों को सुलझाने में भी सफलता मिली है। यह संख्या यह दर्शाती है कि अनस खान और उसका गिरोह कितना व्यापक था और उसने कितने चोरी के मामलों को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया इस गिरोह के सदस्य चोरी के मोबाइल फोनों को बाजार में बहुत सस्ते दामों पर खरीदते थे और फिर इन फोनों को नेपाल और बांग्लादेश के विभिन्न इलाकों में उच्च कीमत पर बेच देते थे। इन देशों में मोबाइल फोन के व्यापार में बहुत बड़ा मुनाफा होता है।