बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला होने की घटना सामने आई थी। घटना के बाद मुंबई पुलिस आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी बीच पुलिस ने 40 से 50 लोगों से पूछताछ की है। इसी कड़ी में पुलिस ने करीना कपूर के बयान को दर्ज किए है। करीना ने पुलिस के सामने उस रात क्या-क्या हुआ था वो सब बताई है।
करीना ने पुलिस को क्या बताया ?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, करीना ने अपने बयान में बताया है कि, आरोपी जब घर में घुसा तो वह बहुद ज्यादा एग्रेसिव था। लेकिन घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया। करीना ने पुलिस को बताया कि, जब सैफ के साथ आरोपी हाथापाई कर रहा था, उस वक्त वो काफी अग्रेसिव था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया, मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थी। करीना ने आगे बताया कि, बच्चों को और घर की महिलाओं को बचाने के लिए सैफ ने बीच बचाव करने हमलावर को रोकरने की कोशिश की। ऐसा लग रहा था कि आरोपी हमारे छोटे बेटे जय पर हमला करने जा रहा था।
नैनी का बयान
इससे पहले सैफ-करीना के बच्चे तैमूर-जेह की नैनी ने बताया था कि हमले वाले दिन क्या हुआ था? नानी ने बताया कि वह पिछले 4 साल से उनके घर में काम कर रही है। नानी ने बताया- 15 जनवरी को रात 2 बजे मैं एक अजीब आवाज सुनकर उठी, बाथरूम की लाइट जल रही थी। मैं देखने गई तो एक व्यक्ति बाहर आया, वह जेह के पास जा रहा था। ये देखकर मैं जल्दी से उठकर बच्चे के पास गया तो उसने उंगली के इशारे से कहा कि कोई आवाज नहीं आ रही है। जब मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने मुझ पर हमला कर दिया। उन्होंने एक करोड़ रुपये की मांग की, शोर सुनकर सैफ और करीना दौड़े लेकिन आरोपी ने सैफ पर भी हमला कर दिया। इस घटना में सैफ को कई जगह चोटें आईं।
जानकारी के लिए बता दें कि, सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात मुंबई के बांद्रा में हमला हुआ था. दरअसल, सैफ-करीना के घर में एक अनजान शख्स चोरी करने के मकसद से घुसा था। सैफ से हुई हाथापाई के दौरान हमलावर ने उन पर कई वार किए थे, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।