गुजरात के डांग जिले स्थित सापुतारा में रविवार यानी 2 फरवरी को एक भयानक हादसा हुआ, जब कुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सापुतारा के मालेगांव घाट के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सापुतारा के मालेगांव घाट के पास नासिक-सूरत हाईवे पर सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। बस श्रद्धालुओं से भरी हुई थी, जो कुंभ से लौटकर गुजरात के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद बस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और सात लोग मौके पर ही जान गंवा बैठे।
ड्राइवर के बस से नियंत्रण खोने की वजह से हुआ हादसा
प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा बस के ड्राइवर के नियंत्रण खोने के कारण हुआ। बस के यात्री देव दर्शन के लिए गुजरात जा रहे थे। सभी मृतक और घायल मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
मृतकों और घायलों की पहचान मध्य प्रदेश के रूप में हुई
घटना में मारे गए और घायल सभी यात्री मध्य प्रदेश के थे। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, और प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।