सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM Modi France Visit: अमेरिका और फ्रांस दौरे पर PM मोदी , ट्रंप के साथ करेंगे 8वीं मुलाकात, जानें क्यों खास है प्रधानमंत्री का यह यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी आज से अमेरिका और फ्रांस का दौरे पर रहेंगे।

Rashmi Singh
  • Feb 10 2025 10:35AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका का दौरा करेंगे। जहां उनकी मुलाकात नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है, खासकर ट्रंप के नए प्रशासन के तहत। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद, ट्रंप ने नेतन्याहू के बाद पीएम मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है। इस मुलाकात में विभिन्न वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

ट्रंप और मोदी की अब तक 7 मुलाकातें

अब तक ट्रंप और मोदी के बीच 7 मुलाकातें हो चुकी हैं। पीएम मोदी 2014 से भारत के प्रधानमंत्री हैं, जबकि ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। यह 8वीं मुलाकात है, लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह पहला अवसर होगा जब दोनों नेता आमने-सामने होंगे। हालांकि, शपथ ग्रहण के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई थी।

2017 में हुई थी पहली मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की पहली मुलाकात 26 जून 2017 को वॉशिंगटन में हुई थी। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग, व्यापार, और आतंकवाद विरोधी युद्ध जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी।

अर्जेंटीना में जी-20 सम्मेलन में दूसरी मुलाकात

30 नवंबर 2018 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में इनकी दूसरी मुलाकात हुई थी। इस दौरान व्यापार, इंडो-पैसिफिक सुरक्षा, और आतंकवाद विरोधी मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

जापान में जी-20 सम्मेलन में तीसरी मुलाकात

28 जून 2019 को जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप की तीसरी मुलाकात हुई थी। इस दौरान व्यापार और 5जी टेक्नोलॉजी पर बातचीत हुई थी।

फ्रांस में जी-7 सम्मेलन में चौथी मुलाकात

26 अगस्त 2019 को ट्रंप और मोदी की चौथी मुलाकात फ्रांस में जी-7 सम्मेलन में हुई थी। इस दौरान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद की स्थिति पर चर्चा हुई थी।

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम और 5वीं मुलाकात

22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप की पांचवीं मुलाकात हुई थी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 'अबकी बार ट्रंप सरकार' का नारा दिया था।

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में छठी मुलाकात

24 सितंबर 2019 को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के इतर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी, जिसमें व्यापार, सुरक्षा और रक्षा संबंधों पर चर्चा हुई थी।

'नमस्ते ट्रंप' में हुई सातवीं मुलाकात

24-25 फरवरी 2020 को ट्रंप के भारत दौरे के दौरान अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में दोनों नेताओं की सातवीं मुलाकात हुई थी। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे।

9 महीने में 5 बार हुई मुलाकातें

2019 में ट्रंप के पहले कार्यकाल के अंतिम दौर में मोदी और ट्रंप के बीच करीब 9 महीने में 5 मुलाकातें हुईं, जिनमें 'हाउडी मोदी' और 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम भी शामिल हैं।

यह मुलाकात क्यों है खास?

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया, "राष्ट्रपति ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। नए प्रशासन के तहत पीएम मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण, भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाता है।" इस मुलाकात में ट्रंप के हालिया फैसलों, जैसे टैरिफ और अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार