सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Aero India 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अफ्रीकी देशों के रक्षा मंत्रियों से की द्विपक्षीय बैठकें, बढ़ाई भारत की रक्षा कूटनीति की ताकत

भारत और अफ्रीकी देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूती देने के लिए राजनाथ सिंह की एरो इंडिया में तंजानिया, जाम्बिया और अल्जीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकों का आयोजन।

Ravi Rohan
  • Feb 10 2025 8:22PM

एरो इंडिया 2025 के अवसर पर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में 10 फरवरी, 2025 को तंजानिया के रक्षा और राष्ट्रीय सेवा मंत्री डॉ. स्टर्गोमेना लॉरेन्स टैक्स, अल्जीरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के लिए मंत्री प्रतिनिधि और पीपुल्स नेशनल आर्मी के प्रमुख जनरल सईद चानेग्रीहा, और जाम्बिया के रक्षा मंत्री एम्ब्रोज ल्विजी लुफ़ुमा से द्विपक्षीय बैठकें कीं।

तंजानिया के रक्षा मंत्री से बैठक

तंजानिया के रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में दोनों नेताओं ने सीमा पार आतंकवाद और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की। इसके अलावा, शिपबिल्डिंग और डॉकयार्ड विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के मामलों पर भी बात की गई। दोनों पक्षों ने अप्रैल 2025 में पहली बार अफ्रीका-भारत संयुक्त समुद्री अभ्यास के आयोजन का स्वागत किया।

अल्जीरिया के रक्षा मंत्री प्रतिनिधि से बैठक

अल्जीरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के मंत्री प्रतिनिधि और पीपुल्स नेशनल आर्मी के प्रमुख से हुई बैठक में रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के रास्ते पर चर्चा की गई। इस बैठक में एक संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की स्थापना के लिए संदर्भ समझौतों (Terms of Reference) पर विचार करने की संभावना पर भी बात की गई।

जाम्बिया के रक्षा मंत्री से बैठक

जाम्बिया के रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई, खासकर क्षमता निर्माण और संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा अभियानों में। साथ ही, एक संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की संस्थागत संरचना के लिए संदर्भ समझौतों की शीघ्र अंतिम रूप देने पर भी सहमति बनी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार