उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। वहीं सीएम योगी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और महाकुंभ को लेकर चल रही बयानबाजी पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होनें कहा जिस थाली में खाता है उसी में छेद करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'सभी सदस्यों का धन्यवाद जिन्होंने विचार रखे, जिस समय यह चर्चा चल रही है, उज़ समय संगम में 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। जब आस्था के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करते हैं तो यह 56 करोड़ की आस्था के खिलाफ है। यह किसी सरकार का आयोजन नहीं है। सरकार पीछे से सहयोग कर रही है'।
सीएम योगी ने बताया कि 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में पावन डुबकी लगा चुके हैं। सरकारी आयोजन समाज का था जिसमें सरकार सेवक की भूमिका में रही। विपक्ष के सदस्यों की आलोचनाओं और झूठे वीडियो के बारे में भी चर्चा की और कहा कि इन अफवाहों को दरकिनार कर आयोजन सफल हुआ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ये लोग महाकुम्भ का विरोध पहले दिन से कर रहे थे। पिछले सत्र में हम चर्चा करवाने को तैयार थे, लेकिन इन्होंने चर्चा में भाग नही लिया, भाग खड़े हुए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले बयान दिया कि इतना पैसा और इतना विस्तार देने की क्या जरूरत है? सपा के सोशल मीडिया हैंडल देखें तो वहां की भाषा उनके संस्कारो को प्रदर्शित करता है, यह भाषा किसी सभ्य समाज की नही हो सकती। ये लोग अकबर का किला जानते थे, लेकिन अक्षयवट और सरस्वती कूप नहीं जानते थे।