आज चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाने पर है, लेकिन यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में आईए जानते है कि, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैचों के आकड़े क्या कहते है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 मुकाबले जीतें हैं, जबकि भारत को 57 मैचों में सफलता मिली है। इन आंकड़ों से यह साफ है कि वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारतीय टीम के मुकाबले भारी रहा है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा रहा है। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ है, और दोनों बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। वहीं, एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
आईसीसी वनडे इवेंट्स में नॉकआउट मुकाबलों का रिकॉर्ड
आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया 6 बार आमने-सामने आए हैं। इसमें भारत ने 3 बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है, जबकि 3 बार ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हराया है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा।
आज खेला जाएगा सेमीफाइनल
आज चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम जाम्पा।