भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियन्स ट्रॉफ़ी का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए 61रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 2 बड़े विकेट ले लिए है। वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। हेड 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से तूफानी पारी खेलते हुए 39 रन बनाए। हालांकि, चक्रवर्ती ने उनको अपने चक्रव्यूह में फंसा लिया।
ट्रेविस हेड आउट
वरुण चक्रवर्ती ने आते ही कमाल कर दिया है. ट्रैविस हेड आउट। हेड ने लंबा छक्का मारने की कोशिश की लेकिन गेंद लॉन्ग ऑफ पर खड़े शुबमन गिल के हाथों में जा गिरी। भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है, 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शमी ने दिलाई भारत को पहली कामयाबी दिलाई। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट कॉनोली बिना के तौर पर गिरा था।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, कूपर कॉनोली, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, बेन ड्वॉर्शियस, तनवीर संघा, स्पेन्सर जॉनसन और नाथन एलिस।