महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के लाड़खेड़ से एक मामला सामने आया है, जहां दानिश शेख ने एक हिंदू परिवार की दो बेटियों को लव जिहाद के षड्यंत्र में फंसाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था, एक बेटी तो दानिश के षड्यंत्र से बच गयी, लेकिन दुसरी बेटी पिछले 4 महीने से लापता है। अब पीड़ित हिंदू परिवार पुलिस से मदद मांग रहा है।
बता दें कि पूरा मामला यवतमाल जिले के लाड़खेड़ पुलिस थाने के अंतर्गत बोरी अरब गांव का है जहां कपड़े का व्यवसाय करने वाली एक हिंदू विधवा मां अपनी तीन बेटियों के साथ रहती है और परिवार का पालन पोषण करने के लिए कपड़े बेचने का छोटा सा व्यवसाय करती है। वहीं पिता का साया नहीं होने के चलते दानिश शेख इस हिंदू विधवा मां की दुकान में कपड़े बेचने के बहाने आता था।
फिर दानिश शेख ने इस विधवा हिंदू मां की बड़ी बेटी को लव जिहाद के षड्यंत्र में फंसाने की साजिश की लेकिन बड़ी बेटी इस जिहादी के षड्यंत्र में नही फंसी तो। उसने दूसरे नंबर वाली बेटी को लव जिहाद में फसाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, दानिश और उसकी मां रेहाना रफीक शेख ने इस हिंदू परिवार को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव भी बनाया। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देकर कर रहे थे इस्लाम कबूल करने को मजबूर। इस जिहादी से पीछा छुड़ाने के लिए हिंदू पीड़ित विधवा मां ने अपनी एक बेटी को नौकरी करने के लिए पुणे भेज दिया। वहीं पुणे से बेटी गांव के लिए निकली तो थी लेकिन 4 महीने बीत गए। अभी तक बेटी घर नहीं पहुंची।
पीड़ित मां और दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार मदद के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं। कहीं से भी न्याय नहीं मिला तब पीड़ित परिवार यवतमाल से पहुंचा और सुदर्शन न्यूज़ को सारे सबूत दिए और मदद की मांग की।