पंजाब के अमृतसर में आज (22 मार्च 2025) एक और घटना में हिमाचल रोडवेज की बस पर हमला किया गया। यह बस सुजानपुर से अमृतसर आई थी और देर रात बस स्टैंड पर काउंटर नंबर 12 के पास खड़ी थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बस के शीशे तोड़ दिए और उस पर खालिस्तान के नारे लिख दिए।
बस के चालक सुरेश कुमार ने बताया कि वह सुजानपुर से अमृतसर आए थे और बस स्टैंड पर पार्किंग में खड़ी की थी। देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनकी बस के शीशे टूटे हुए हैं और उस पर खालिस्तान लिखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने रोडवेज के जीएम को इसकी सूचना दी और नारे साफ किए गए।
पुलिस जांच शुरू
रामबाग पुलिस थाने ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
मोहाली में भी हुआ था हमला
इससे पहले 18 मार्च को मोहाली के खरड़ में भी एक हिमाचल रोडवेज की बस पर हमला हुआ था। यह बस हमीरपुर जा रही थी और हमलावरों ने डंडों से हमला किया था। हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हमलावरों की पहचान गगनदीप सिंह और हरदीप सिंह के रूप में हुई है, जो ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे।
गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ
इस घटना में करीब 25-30 सवारी मौजूद थीं, लेकिन सौभाग्य से किसी भी सवारी को चोट नहीं आई। हमलावरों ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था और पुलिस ने उनकी कार भी बरामद कर ली है।