उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। यह घटना ईद से पहले गौवंश की तस्करी को लेकर हुई। पुलिस ने इस मुठभेड़ में दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि एक तस्कर के पैर में गोली लग गई, गिरफ्तार तस्करों के नाम समशुल हक और मुर्तजा हुसैन बताए जा रहे हैं। ये घटना गुरुवार (27 मार्च 2025) की है।
ये घाटना मुठभेड़ कुशीनगर के होरलापुर चौराहे के पास हुई। जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर ईद के अवसर पर गौवंश को काटने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस की टीम ने तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन तस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने तस्करों को दबोच लिया। इस दौरान एक तस्कर के पैर में गोली लग गई, पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि पुलिस ने मौके से कुल 9 गौवंश, एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक पिकअप वाहन बरामद किया है। पुलिस की यह कार्रवाई उन तस्करों के खिलाफ कड़ी चेतावनी है जो अवैध रूप से पशु तस्करी में लिप्त हैं। इस मामले में कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।