22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में करीब 28 निर्दोष हिंदुओं मारे गए.इसी बीच सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक और धर्मयोद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने हिंदुओं से बड़ा अपील की है. इस हमले के बाद से चव्हाणके जी लगातार अपने सोशल मीडिया पर एक बाद एक पोस्ट कर रहे है.
धर्मयोद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वो नाम पूछकर गोली मारते हैं!“क्या तुम नाम पूछकर सामान भी नहीं ख़रीद सकते?” ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, राष्ट्रवादी लोगों का भी समर्थन मिली रहा है.
उन्होंने एक और पोस्ट एक्स पर करते हुए लिखते है कि #POK बना हुआ है जिहादियों का अड्डा, आतंकी कैंपों का गढ़! अब वक्त है वहां छिपे हर सांप का सफाया करने का. चव्हाणके जी ने आगे लिखा है कि #POK को वापस लो — पूरी सफाई के साथ! इतने बलिदानों की कीमत अब पाकिस्तान और जिहादियों को चुकानी होगी. ये कीमत चुनावी नहीं, ऐतिहासिक होगी!
#POK बना हुआ है जिहादियों का अड्डा, आतंकी कैंपों का गढ़!