सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

वो नाम पूछकर गोली मारते हैं ! क्या तुम नाम पूछकर सामान भी नहीं खरीद सकते? -धर्मयोद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने हिंदुओं से की बड़ी अपील

चव्हाणके जी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है

Sumant Kashyap
  • Apr 24 2025 11:36AM

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में करीब 28 निर्दोष हिंदुओं मारे गए.इसी बीच सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक और धर्मयोद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने हिंदुओं से बड़ा अपील की है. इस हमले के बाद से चव्हाणके जी लगातार अपने सोशल मीडिया पर एक बाद एक पोस्ट कर रहे है.  

धर्मयोद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वो नाम पूछकर गोली मारते हैं!“क्या तुम नाम पूछकर सामान भी नहीं ख़रीद सकते?” ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, राष्ट्रवादी लोगों का भी समर्थन मिली रहा है. 

उन्होंने एक और पोस्ट एक्स पर करते हुए लिखते है कि #POK बना हुआ है जिहादियों का अड्डा, आतंकी कैंपों का गढ़! अब वक्त है वहां छिपे हर सांप का सफाया करने का. चव्हाणके जी ने आगे लिखा है कि #POK को वापस लो — पूरी सफाई के साथ! इतने बलिदानों की कीमत अब पाकिस्तान और जिहादियों को चुकानी होगी. ये कीमत चुनावी नहीं, ऐतिहासिक होगी!
#POK बना हुआ है जिहादियों का अड्डा, आतंकी कैंपों का गढ़!

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार