सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, कर्रेगट्टा की गुफा में मिला ठिकाना.. जवानों ने किया कब्जा

कर्रेगट्टा पहाड़ियों में सुरक्षाबलों की बड़ी जीत, नक्सलियों का गुप्त अड्डा उजागर

Rashmi Singh
  • Apr 27 2025 2:38PM

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा की कठिन पहाड़ियों में पिछले पांच दिनों से चल रहे सुरक्षाबलों के बड़े ऑपरेशन ने एक महत्वपूर्ण मोड़ ले लिया है। 45 डिग्री तापमान के बीच लगातार प्रयासों के बाद जवान नक्सलियों के एक गुप्त अड्डे तक पहुंचने में सफल रहे। हालांकि, जवानों के पहुंचने से पहले ही नक्सली वहां से निकल चुके थे, लेकिन मौके से उनकी मौजूदगी के पुख्ता सबूत मिले हैं।

जवानों को कर्रेगट्टा की ऊंची पहाड़ियों के बीच एक विशाल प्राकृतिक गुफा मिली है, जो इतनी बड़ी है कि उसमें हजार से ज्यादा लोग कई दिन तक छिप सकते थे। गुफा के भीतर पानी के स्रोत और आराम की सुविधाएं भी मौजूद हैं। इसके अलावा, गुफा के भीतर एक बड़ा खुला मैदान भी मिला है। अब इस गुफा पर सुरक्षाबलों का पूरा कब्जा हो चुका है।

सुरक्षा बलों द्वारा कर्रेगट्टा क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है। विश्लेषकों के अनुसार, अब पहाड़ी की ऊंचाई पर फंसे माओवादियों के पास दो ही रास्ते बचे हैं, या तो आत्मसमर्पण करें या भूख और प्यास से दम तोड़ें। पहाड़ी से नीचे उतरने का कोई सुरक्षित मार्ग नहीं बचा है और न ही भोजन और पानी का प्रबंध है।

सुरक्षाबलों ने कर्रेगट्टा पहाड़ियों में अस्थाई कैंप स्थापित कर लिए हैं ताकि ऑपरेशन को मजबूती मिले और नक्सलियों के लिए भागने का कोई रास्ता न बचे। सेना का मकसद इस बार नक्सलियों को पूरी तरह से पकड़ना और इलाके को नक्सल गतिविधियों से मुक्त कराना है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार