सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

महिला ODI सीरीज 2025 का आगाज; भारत और श्रीलंका भिड़ेंगे आज... जानें किसका पलड़ा है भारी

विमेंस ओडीआई ट्राई सीरीज 2025 का आगाज़: भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से

Rashmi Singh
  • Apr 27 2025 3:36PM

विमेंस ओडीआई ट्राई सीरीज 2025 की धमाकेदार शुरुआत आज (27 अप्रैल 2025) से हो गई है। पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरी है। इस टूर्नामेंट में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है, जो भारत और श्रीलंका के साथ खिताबी जंग लड़ेगी।

इस त्रिकोणीय मुकाबले में हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलने होंगे। यानी भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका — तीनों टीमों को कुल चार-चार मैच खेलने का मौका मिलेगा। लीग चरण के बाद अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 11 मई को फाइनल में आमने-सामने होंगी।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच सुबह 10 बजे से शुरू होना था, लेकिन मौसम की मार के चलते मुकाबला समय पर शुरू नहीं हो सका। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर की जा रही है, जिससे फैंस अपने मोबाइल या लैपटॉप पर आसानी से मुकाबला देख सकते हैं।

भारतीय टीम का दमदार स्क्वॉड

भारतीय महिला टीम इस बार बेहद संतुलित नजर आ रही है। स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी हैं:
हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, तेजल हसबनीस, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, काशवी गौतम, शुचि उपाध्याय और नल्लपुरेड्डी चरानी।

भारतीय टीम का अगला कार्यक्रम

भारतीय महिला टीम 29 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी। इसके बाद 4 मई को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा मुकाबला होगा और फिर 7 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा और अंतिम लीग मैच खेला जाएगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार