बेंगलुरु में आयोजित कंबाला खेल के दूसरे और आखिरी दिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेंगलुरु दक्षिण से सांसद और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सनातन धर्म को बचाने के लिए जल्लीकट्टू और कंबाला जैसे पारंपरिक खेलों का संरक्षण जरूरी बताया।
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जल्लीकट्टू और कंबाला जैसे पारंपरिक खेलों को रोकने के लिए कुछ ताकतों की ओर से एक एजेंडे के तहत प्रयास किए जा रहे हैं.
बीजेपी सांसद सूर्या ने कहा, हमने देखा है कि आज विभिन्न एजेंडों वाली कुछ ताकतें अदालतों में जा रही हैं और जल्लीकट्टू और कंबाला जैसे हमारे पारंपरिक खेलों को रोकने के लिए कई चीजें कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि दलों को अपने राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठना चाहिए और जल्लीकट्टू, कंबाला और त्योहारों के उत्सव की रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए. तेजस्वी सूर्या ने कहा, ''हमारा सनातन धर्म तभी बचाया जा सकता है जब हम इन खेलों को बचाएंगे.''