सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के PM ने की भारतीय टीम से मुलाकात, बुमराह-विराट को सराहा

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने भारतीय टीम से मुलाकात की है।

Rashmi Singh
  • Nov 28 2024 4:51PM

भारतीय टीम से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने मुलाकात की है। पीएम ने तेज गेंदबाज कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली,  समेत सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ भारतीय टीम की इस मुलाकात की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

दरअसल, भारतीय टीम इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। पहले पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से शानदार जीत भी दर्ज की है। ऐसे में भारतीय टीम पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब अगला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाला है। हालांकि, उससे भारतीय टीम 30 नवंबर से दो दिवसीय वॉर्मअप मैच प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ खेलेगी। इसी बीच टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने मुलाकात की है।

भारतीय टीम से ऑस्ट्रेलिया के PM ने किया मुलाकात 

पर्थ टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की और साथ ही विराट कोहली के भी बल्लेबाजी की भी काफी तारीफ की है। उनके इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कप्तान रोहित शर्मा पीएम अल्बानीज से सभी खिलाड़ियों को मिला रहे है। बता दें कि, एंथनी अल्बानीज पिछले दो सालों से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री है और उनका नाता भारत से काफी खास है।दरअसल, एंथोनी अल्बनीस पीएम मोदी के अच्छे दोस्त हैं। उनके पीएम बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं। एंथोनी अल्बनीस की बात करें तो उनका दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से भी खास रिश्ता है। 

दरअसल, साल 2018 में जब एंथनी अल्बनीस पीएम नहीं थे तब वह भारत आए थे। उन्होंने 30 साल बाद राजधानी दिल्ली में कदम रखा। एंथोनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बिना सुरक्षा के अकेले अक्षरधाम गए थे। उन्होंने दिल्ली मेट्रो से अक्षरधाम मंदिर तक का सफर किया. एंथोनी अक्षरधाम मंदिर को देखकर उसके फैन हो गए और वहां के लोगों की खूब तारीफ की। उनके मुताबिक भारतीय लोग उन्हें बहुत सम्मान देते हैं जो एंथनी को बहुत पसंद आया। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार