इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में हेरिटेज जोन के अंतर्गत निर्माणधीन कार्यो की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत की गई। इस अवसर पर (उपाध्यक्ष) लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रथमेश कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने हेरिटेज जोन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणधीन कार्यों की गुणवत्ता व मानक को विशेष ध्यान रखते हुए सम्पूर्ण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि हुसैनाबाद हेरिटेज जोन में निर्माणधीन फ्रेग्नेश पार्क का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि फ्रेग्नेश पार्क में साइनेज का कार्य भी पूर्ण करा लिया जाए।
उक्त के पश्चात संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि हुसैनाबाद हेरिटेज जोन में हॉर्टिकल्चर का कार्य 85% पूर्ण करा लिया गया है और तांगे वाली गली व लजीज गली की भौतिक प्रगति भी 85% है। फूड कोर्ट का संचालन करा दिया गया है। उन्होंने निर्माणधीन शेष कार्यो में तेजी लाने व नई परियोजनाओं के टेंडर तत्काल करते हुए कार्यों को धरातल पर उतारे जाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के कार्य, पार्किंग व्यवस्था व चौराहो के चौड़ीकरण/सुदृणीकरण के कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। अंदाजे अवध पर प्लेस मेकिंग के कार्य में धीमी रफ्तार मिलने पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मेनपावर की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए कार्य मे तेजी लाया जाए। उक्त के पश्चात उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के क्लॉक टावर के पीछे बने पार्किंग में ही गाड़ी पार्क कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे आवागमन सुगम व सुचारू रूप से चलता रहे। समीक्षा के दौरान पाया गया कि दर्शन विलास गुलिस्ते इरम, बटलर पैलेस व बटलर गेट के रेनोवेशन की भौतिक प्रगति 75 प्रतिशत है और शेष कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। उन्होंने बटलर पैलेस पर फसाड लाइटिंग के कार्य भी कराने के निर्देश दिये।