सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कूड़ा या जलभराव दिखा तो....लखनऊ कमिश्नर ने नगर निगम को दी सख्त चेतावनी

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि गली मोहल्ले में नियमित रूप से फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराते रहे। फ्रिज,कूलर,टायर व गमलों आदि विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित व जमा रहने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता है।

Rajat Mishra
  • Sep 4 2024 4:52PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ शहर में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, उपवन योजना, सी०एम० ग्रिड, ड्रेनेज व मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना आदि कार्यों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि गली मोहल्ले में नियमित रूप से फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराते रहे। फ्रिज,कूलर,टायर व गमलों आदि विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित व जमा रहने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि नाले-नालो की सफाई के दौरान ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव अवश्य करें। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलभराव एरिया में युद्ध स्तर पर नालो,नालियों व ड्रैनेज की साफ-सफाई करते हुए फागिंग/एंटीलार्वा का भी छिड़काव कराया जाए। मध्यम नाले व बड़े नालो की सफाई की मॉनिटरिंग संबंधित अधिकारी स्वयं करे। जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाये। पम्पिंग स्टेशन सुचारू रूप से क्रियाशील रहे साथ ही उक्त स्थान की साफ-सफाई भी अच्छे से कराते रहे।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण सड़के जो जर्जर व गड्ढा युक्त है उन सड़कों के पेच रिपेयर का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि स्पेशल रिपेयर वाली सड़कों की सूची बनाकर एक सप्ताह के अंदर हमारे समझ प्रस्तुत करें। मुख्य अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम के सड़को की सामान्य मरम्मत के लिए 24 करोड़ का प्रस्ताव पास हो गया है पेच रिपेयर का कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया जाएगा।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के किसी भी ज़ोन में कूड़े की ओपन डंपिंग न होने पाये। जहां भी कहीं ओपन डंपिंग है वह आरसी बीन्स व उक्त स्थान को टीन सेट से कवर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कूड़े ले जाने वाली गाड़ियां पूर्ण रूप से ढकी रहनी चाहिए। शहर में नगर निगम की जंग लगी गाड़ियां, जर्जर मशीने न दिखे। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज के कार्य अवस्थापना निधि से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। आर आर मुख्य अभियंता  द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में 2 लाख स्ट्रीट लाइट लगी है जिसमें से वर्तमान में 5 हजार स्ट्रीट लाइट खराब है। उन्होंने खराब व बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों को तत्काल निर्धारित समयावधि में सही कराये जाने के निर्देश दिए।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार