सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM Modi on Budget 2024: मध्यम वर्ग को मिलेगी नई ताकत, युवाओं को अनगिनत मौके देने वाला बजट... पीएम मोदी ने यूनियन बजट पर दी प्रतिक्रिया

Budget 2024: बजट पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताई और कहा कि यह बजट देश को समृद्धि की ओर लेकर जाएगा

Ravi Rohan
  • Jul 23 2024 2:24PM

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए बजट के प्रावधानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहीर की। पीएम ने कहा कि, यह बजट देश को समृद्धि की ओर लेकर जाएगा और इसमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि, "ये बजट शक्ति देने वाला है। यह किसानों-युवाओं को प्रगति की राह पर ले जाना वाला बजट है। पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी-रेखा से बाहर निकले हैं। ये उन लोगों की आर्थिक प्रगति में निरंतरता का बजट है।" 

पीएम मोदी ने कहा कि, "ये बजट युवाओं को अनगिनत मौके देने वाला है। इस बजट से मिडिल क्लास यानि मध्यम वर्ग को नई ताकत मिलेगी। ये बजट जनजातीय समाज, दलित और पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत-योजनाओं के साथ आया है। यह बजट महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मददगार होगा।"

 रोजगार और स्वरोजगार पैदा करना हमारी पहचान

 PM मोदी ने कहा है कि, इस बजट से व्यापारियों, लघु उद्योगों को विकास का नया रास्ता मिलेगा। बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर और उत्पादन पर भी बल दिया है। इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी को निरंतरता मिलेगी। उन्होंने कह कि, "रोजगार और स्वरोजगारों को पैदा करना हमारी सरकार की पहचान है। आज का बजट इसे और अधिक सुदृढ़ करता है।"

प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, "इस बजट में सरकार ने एमप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेटिव का ऐलान किया है। इस योजना के आधार पर जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवा की पहली तनख्वाह हमारी सरकार देगी। कौशल विकास और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप की योजना, इसे युवाओं के, गरीब के, मेरे बेटे-बेटी, देश की टॉप कंपनियों में कार्य करेंगे। उनके लिए संभावनाओं के नए रास्ते खुलेंगे।'

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार