सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

महापौर के दावे हवा-हवाई, बारिश शुरू होने के बाद जागा लखनऊ नगर निगम

लखनऊ के नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत आलमनगर वार्ड के कई जगहों पर नालों से सिल्ट निकालने का काम शुरू किया गया है, सड़कों पर सिल्ट पड़ा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 7 2024 5:52PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
महापौर सुषमा खर्कवाल लखनऊ को संवारने का तो खूब दावा करती हैं लेकिन जैसे ही बारिश का मौसम आता है इन सभी दावों पर पानी फिर जाता है। हालांकि मानसून के आने से पहले जलभराव से बचने के लिए नालों की सफाई के लिए इस बार लखनऊ नगर निगम ने बजट भी बढ़ाया है लेकिन जलभराव की समस्या जस की तस ही है क्योंकि बारिश शुरू होने के बाद कुंभकर्णी नींद से नगर निगम जगा है।
 
बारिश के मौसम में जलभराव की सबसे बड़ी वजह है कि बारिश शुरू होने के पहले नालों की सफाई न करवाना। अब बारिश अपने जोर पर है और ऐसे में राजधानी लखनऊ के नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत आलमनगर वार्ड के कई जगहों पर नालों से सिल्ट निकालने का काम शुरू किया गया है, सड़कों पर सिल्ट पड़ा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। आए दिन घंटो जाम लगा रहता है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसे में बारिश के चलते कब सिल्ट सूखेगा और कब उसे सड़क से उठाया जाएगा इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है। 
 
आपको बता दें कि लखनऊ की दूसरी महिला महापौर सुषमा खर्कवाल लगातार दावा करती रही हैं कि सभी नालों से बारिश से पहले ही सिल्ट निकाल दी जाएगी और उसे सड़कों से भी हटा लिया जायेगा लेकिन नतीजा वही है हर बार की तरह ढाक के तीन पात वाला।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार