आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन हैं. इस आखिरी दिन पर महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. श्रद्धालुओं की संख्या ने इतिहास रच दिया तो वहीं यहां पर एक और वर्ल्ड रिकार्ड कायम हुए हैं. दरअसल, इस बार कुंभ आने वाले आस्था के मेले में एक साथ दस हजार लोगों ने एक पेंटिंग तैयार की है.
खास बात यह है कि इस पेंटिंग में दस हजार से ज़्यादा लोगों ने अनूठी पेंटिंग में ब्रश के बजाय सिर्फ अपने हाथों की छाप का इस्तेमाल कर गंगा थीम पर पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह मिल गई है.
गंगा थीम पर एक साथ हजारों कलाकारों द्वारा तैयार की गई इस पेंटिंग को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह मिली है. इसके लिए कुंभ मेले के गंगा पंडाल में ख़ास आयोजन किया गया है. रिकॉर्ड कायम करने के लिए प्रयागराज के तमाम स्कूलों के टीचर्स और दूसरे कर्मचारियों के साथ ही श्रद्धालुओं को भी बुलाया गया था.
जानकारी के मुताबिक, आयोजन में दस हजार हाथों की छाप को कैनवास पर करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह संख्या तकरीबन डेढ़ गुनी हो गई थी. कार्यक्रम खत्म होते ही गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने नया कीर्तिमान दर्ज किया.